परफेक्‍ट समर लुक के लिए करें इन न्यूड लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल


2024/04/17 12:21:02 IST

मेकअप

    मेकअप एक ऐसी चीज है जिसे हर लड़की पसंद करती है. किसी को बोल्‍ड मेकअप पसंद होता है

Credit: freepik

न्‍यूड लिप कलर

    गर्मियों के लिए न्‍यूड लिप कलर बेस्‍ट होते हैं. आप समर लुक के लिए खूबसूरत लाइट बेन्‍ज कलर,, हल्‍के गुलाबी न्‍यूड कलर अपने कलेक्‍शन में जरूर रखें.

Credit: freepik

ऑरेंज बेस्‍ड

    ऑरेंज बेस्‍ड रेड कलर का शेड आपको समर में फ्रेश लुक देगा. यह इन दिनों ट्रेंडी है और ऑल स्किन टाइप को इन्‍हेंस करने का काम भी करता है.

Credit: freepik

डीप बेरी टोन

    यह एक बोल्‍ड लिप शेड है जिसे आप अपने कॉन्फिडेंट लुक को इन्‍हेंस करने के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं. इस रेड और पिंक मिक्‍स शेड को जब भी लगाएं, लिप लाइनर लगाना ना भूलें.

Credit: freepik

आइसी पिंक

    समर लुक में अगर आपको कूल फ्रेशनेस से भरपूर लुक चाहिए तो ये शेड आपके लिए परफेक्‍ट होगा.

Credit: freepik

कोरल रेड

    अगर आपको सेंसेशनल लुक चाहिए तो आप कोरल रेड अपने साथ कैरी करें.

Credit: freepik

ब्राइट पिंक

    ब्राइट पिंक का समर में इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार और बढ़ कर दिखता है.

Credit: freepik

View More Web Stories