हार्ट स्ट्रोक से बचना है? तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

हार्ट स्ट्रोक से बचना है तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें


Simran Sachdeva
2025/04/13 19:51:31 IST
ओमेगा-3 से भरपूर फूड्स खाएं

ओमेगा-3 से भरपूर फूड्स खाएं

    फैटी फिश (जैसे सैल्मन, टूना), अखरोट और अलसी जैसे फूड्स हार्ट की धड़कनों को नियमित रखते हैं और सूजन को कम करते हैं.

JBT
Credit: Pinterest
हरी पत्तेदार सब्ज़ियां ज़रूर लें

हरी पत्तेदार सब्ज़ियां ज़रूर लें

    पालक, मेथी, सरसों जैसी सब्ज़ियों में विटामिन K और नाइट्रेट्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं

JBT
Credit: Pinterest
फलियों और दालों को करें शामिल

फलियों और दालों को करें शामिल

    चना, राजमा, मसूर जैसी दालें फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद करते हैं

JBT
Credit: Pinterest
बीज और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें

बीज और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें

    अखरोट, बादाम, अलसी और सूरजमुखी के बीज दिल को स्वस्थ रखने वाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं

JBT
Credit: Pinterest
साबुत अनाज अपनाएं

साबुत अनाज अपनाएं

    ब्राउन राइस, ओट्स और क्विनोआ जैसे साबुत अनाज ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करते हैं

JBT
Credit: Pinterest
 हाइड्रेशन का रखें ध्यान

हाइड्रेशन का रखें ध्यान

    पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी जैसे प्राकृतिक ड्रिंक्स शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं

JBT
Credit: Pinterest
नमक और प्रोसेस्ड फूड से करें परहेज

नमक और प्रोसेस्ड फूड से करें परहेज

    ज्यादा नमक और पैक्ड स्नैक्स ब्लड प्रेशर बढ़ा सकते हैं, जिससे हार्ट स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है.

JBT
Credit: Pinterest

View More Web Stories

Read More