लायन सफारी का मजा लेना चाहते हैं? तो इन शानदार डेस्टिनेशंस पर घूमने जाएं

लायन सफारी का मजा लेना चाहते हैं तो इन शानदार डेस्टिनेशंस पर घूमने जाएं


Simran Sachdeva
2025/04/14 18:20:18 IST
गिर नेशनल पार्क, गुजरात

गिर नेशनल पार्क, गुजरात

    शेरों का असली ठिकाना यहीं है. एशियाई शेरों को प्राकृतिक आवास में देखने के लिए गिर सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है.

JBT
Credit: pexels
सासन-गिर लायन सफारी, गुजरात

सासन-गिर लायन सफारी, गुजरात

    यहां आप ओपन जीप सफारी में जंगल के राजा को बेहद करीब से देख सकते हैं. रोमांच और वाइल्डलाइफ का बेजोड़ संगम.

JBT
Credit: pexels
कुक्के सुब्रमण्य लायन सफारी, कर्नाटक

कुक्के सुब्रमण्य लायन सफारी, कर्नाटक

    यह सफारी बच्चों और परिवार के लिए आदर्श है. साफ-सुथरा वातावरण और शेरों का लाइव व्यूइंग अनुभव खास है.

JBT
Credit: pexels
इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, विशाखापट्टनम

इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, विशाखापट्टनम

    यहां लायन सफारी के साथ अन्य जंगली जानवरों को भी देखने का मौका मिलता है. शेरों का राजसी अंदाज़ देखने लायक होता है.

JBT
Credit: pexels
नागपुर लायन सफारी, महाराष्ट्र

नागपुर लायन सफारी, महाराष्ट्र

    वन्यजीवन प्रेमियों के लिए शानदार स्पॉट, यहां की सफारी सुबह-सुबह या शाम के वक्त बेहद आकर्षक होती है.

JBT
Credit: pexels
 एटालाइन वाइल्डलाइफ सफारी, राजस्थान

एटालाइन वाइल्डलाइफ सफारी, राजस्थान

    राजस्थान के रेतीले इलाकों में शेरों का दीदार एक अलग अनुभव देता है. यहां की सफारी रोमांच से भरपूर होती है.

JBT
Credit: pexels
 सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

    यहां पर छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित और मज़ेदार लायन सफारी होती है. इसके साथ ही आसपास की हरियाली अनुभव को और भी खास बनाती है.

JBT
Credit: pexels

View More Web Stories

Read More