अष्टमी-नवमी के दिन कन्याओं को गिफ्ट में क्या चीजें दें
मिठाइयां और फल
हलवा-पूरी, गुलाब जामुन, सेब, केले जैसे ताजे फल – ये पारंपरिक प्रसाद सभी कन्याओं को दिया जाता है.
Credit: Pinterestनए कपड़े
रंग-बिरंगे फ्रॉक, कुर्ता-पायजामा या साड़ी (उम्र के अनुसार) कन्याओं को गिफ्ट में देना बेहद शुभ माना जाता है
Credit: Pinterestखिलौने और गेम्स
छोटी बच्चियों को सॉफ्ट टॉयज, डॉल्स, या लाइट व साउंड वाले छोटे गेम्स दिए जा सकते हैं
Credit: Pinterestस्टेशनरी आइटम्स
कलरफुल पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल्स जैसी उपयोगी चीज़ें भी अच्छा विकल्प हैं
Credit: Pinterestहेयर एक्सेसरीज़ और चूड़ियां
छोटी-छोटी लड़कियों को क्लिप्स, रबर बैंड्स, टिकली, चूड़ियां बहुत पसंद आती हैं – ये उपहार में दिए जा सकते हैं
Credit: Pinterestदक्षिणा
गिफ्ट के साथ थोड़ी सी दक्षिणा (11, 21 या 51 रुपये) देना कन्या पूजन की परंपरा का जरूरी हिस्सा होता है
Credit: Pinterest टॉफी या चॉकलेट्स
बच्चों को प्रिय टॉफियां और चॉकलेट्स देना उनका मन प्रसन्न करता है और पूजा में रसमयता लाता है.
Credit: Pinterest View More Web Stories