केला कब खाना सेहत के लिए अच्छा जानिए सही समय


2025/04/07 19:09:03 IST

केला

    केला एक ऐसा फल है जो साल भर आसानी से मिलता है और पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

Credit: pixabay

विटामिन C

    केले में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन B6 और विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है.

Credit: pixabay

केला खाने का सही समय

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले को अगर सही समय पर खाया जाए तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है? आइए जानते हैं केला खाने का सही समय क्या है.

Credit: pixabay

एनर्जी

    सुबह-सुबह जब पेट खाली होता है तो केला खाने से आपको तुरंत एनर्जी मिलती है.

Credit: pixabay

नाश्ते में केला खाना

    नाश्ते में केला खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ पाचन को बेहतर करता है बल्कि दिनभर के लिए आपको जरूरी ऊर्जा भी देता है.

Credit: pixabay

र्कआउट से पहले या बाद में

    वर्कआउट से पहले केला खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलती है, जिससे थकान कम होती है. वहीं, एक्सरसाइज के बाद केला खाने से मांसपेशियों को रिकवरी में मदद मिलती है.

Credit: pixabay

नींद को बेहतर

    अगर आप रात में केला खाते हैं, तो यह आपकी नींद को बेहतर कर सकता है क्योंकि इसमें ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो नींद को गहरा करने में मदद करता है.

Credit: pixabay

इस समय न खाएं केला

    खाने के तुरंत बाद केला खाना पाचन तंत्र को थोड़ा प्रभावित कर सकता है और गैस जैसी समस्या हो सकती है.

Credit: pixabay

View More Web Stories