सबसे पहले किसके दिमाग में आया था साबुन बनाने का आइडिया
साबुन की कंपनियां
आज दुनिया में कई साबुन की कंपनियां है जो अलग-अलग तरह का साबून बनाकर लोगों तक पहुंचा रही है.
Credit: Googleसाबुन बनाने का आईडिया
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि, सबसे पहले साबुन बनाने का आईडिया किसके दिमाग में आया था अगर नहीं? तो चलिए जानते हैं.
Credit: Googleसाबुन बनाने का विचार
साबुन बनाने की विचार का पहला उल्लेख बाबिलोन के प्राचीन समाज में 2800 ईसा पूर्व के लगभग है.
Credit: Googleअमेरिकन क्लीनिंग इंस्टीट्यूट के अनुसार
अमेरिकन क्लीनिंग इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले साबुन बनाने का विचार 2800 ईसा पूर्व बाबिलोन के प्राचीन समाज को आया था.
Credit: Googleबाबिलोनी लोग
बाबिलोनी लोग जानवरों के चर्म के तेल, लकड़ी के राख और पानी को मिलाकर साबुन बनाते थे.
Credit: Googleउद्देश्य
यह मिश्रण एक आधारिक प्रकार का साबुन बनाता था जो सफाई के उद्देश्य से प्रयोग किया जाता था.
Credit: Googleसाबुन बनाने की विधि
हालांकि, साबुन बनाने की विधि समय के साथ विकसित हुई, और कई कंपनियों ने साबुन बनाना शुरू किया.
Credit: Google View More Web Stories