कौन थीं काली मिर्च रानी, जिन्होंने अंग्रेजों को चटाया धूल


2024/02/05 23:23:20 IST

इतिहास

    भारत के इतिहास में कई विरांगनाओं का नाम मशहूर है.

Credit: Google

रानी चेन्नाभैरदेवी

    इसमें एक स्वर्णिम नाम है रानी चेन्नाभैरदेवी का जो सालुवा राजवंश से थी.

Credit: Google

महान योद्धा

    वो एक महान योद्धा थीं उन्होंने अपने कौशल से अंग्रेजों को धूल चटाई.

Credit: Google

स्वतंत्रता संघर्ष

    भारत की स्वतंत्रता संघर्ष करने वाली वीरांगनाओं में इनका नाम लक्ष्मीबाई से भी पहले आता है.

Credit: Google

16वीं शताब्दी

    16वीं शताब्दी के अंत में चेन्नाभैरदेवी ने उत्तर कन्नड जिले पर शासन किया.

Credit: Google

व्यापार

    इस राज्य में काली मिर्च, जायफल और सुपारी का व्यापार होता था.

Credit: Google

शरण

    पुर्तगाली अत्याचारों से तंग आकर उनके राज्य में कारीगर और व्यापारी शरण लेते थे.

Credit: Google

नाकाम

    पुर्तगालियों ने दो बार उनके साम्राज्य को हासिल करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

Credit: Google

केलाड़ी और बिल्गी

    रानी को केलाड़ी और बिल्गी गुटों ने हरा दिया. वे बाहरी नहीं, भीतरी दुश्मनों से जंग हारीं.

Credit: Google

View More Web Stories