जींस की जेब पर क्यों लगाए जाते हैं तांबे के बटन
जींस की जेबों पर लगे तांबे के बटन
जींस पहनना आज के समय में आम बात हो गई है. बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी इसे पसंद करते हैं. बाजार में अलग-अलग डिज़ाइन की जींस मिलती हैं, लेकिन एक चीज जो हर जींस में समान है, वो है जेबों पर लगे तांबे के बटन.
Credit: Freepikजींस का इतिहास
जींस बनाने का श्रेय जेकब डेविस को जाता है. 19वीं सदी में उन्होंने पहली बार जींस बनाई थी, जो खासकर किसानों के लिए बनाई गई थी. उस समय जींस को एक मज़बूत कपड़े से बनाया गया था, जिसे डेनिम कहते हैं.
Credit: Freepikजेबों का महत्व
जींस में अधिक जेबें होती हैं ताकि जरूरी चीजें रखी जा सकें. लेकिन काम करते समय, इन जेबों पर ज्यादा जोर पड़ता था जिससे जींस के फटने की संभावना बढ़ जाती थी.
Credit: Freepikतांबे के बटन का इस्तेमाल
जेबों को मजबूत बनाए रखने के लिए जेकब डेविस ने तांबे के बटन लगाए, जिन्हें रिवेट्स कहा जाता है. ये बटन जेबों को मजबूती देते हैं और उनकी सिलाई को बरकरार रखते हैं.
Credit: Freepikतांबे का चुनाव क्यों?
तांबा एक मजबूत धातु है. इसकी वजह से यह जल्दी टूटता नहीं है. तांबे के बटन जींस को अधिक टिकाऊ बनाते हैं और कपड़े को लंबे समय तक सुरक्षित रखते हैं.
Credit: Freepikकपड़े की मजबूती
तांबे के रिवेट्स कपड़े के उन हिस्सों को मजबूत करते हैं जहां सबसे ज्यादा जोर पड़ता है. इससे कपड़े की सिलाई पर कम असर होता है, और वह आसानी से नहीं फटता.
Credit: Freepikइंडस्ट्रियल लुक
तांबे के रिवेट्स ने जींस को एक खास इंडस्ट्रियल और रग्ड लुक दिया है. ये बटन जींस को और भी आकर्षक बनाते हैं और इसे एक खास पहचान देते हैं.
Credit: Freepik View More Web Stories