कुंवारी क्यों रह जाती थीं मुगलों की बेटियों
काला सच
इतिहास का सबसे काला सच यह है कि मुगल काल में महिलाओं का दमन सबसे ज्यादा हुआ.
प्रेम विवाह
कहा जाता है मुगल अपनी बेटियों तक नहीं सुनते थे. उन्हें प्रेम विवाह की इजाजत नहीं थी.
महिलाओं का उत्पीड़न
हरम में महिलाओं का उत्पीड़न होता था, उन पर कई तरह की पाबंदियां होती थीं.
मुगल राजकुमारियां
मुगल राजकुमारियां इससे कैसे बच सकती थीं. बाबर, अकबर शाहजहां और औरंगजेब तक, सबके नियम महिलाओं को लेकर एक जैसे थे.
मुगलों का खौफ
मुगलों का खौफ ऐसा था कि कोई रिश्ते लिए बात तक नहीं कर पाता था.
शादी
मुगल अक्सर अपनी बेटियों की शादी बेहद नजदीकी रिश्ते में करते थे. कुछ की सगाई हो जाती थी, कुछ कुंवारी रह जाती थीं
साम्राज्य का विस्तार
मुगल चाहते थे कि उनके साम्राज्य का विस्तार हो, उनकी बेटियों की वजह से कोई शासक उन्हें मजबूर न कर सकें.
कुंवारेपन
मुगलों के इन फैसलों की वजह से राजकुमारियों को आजीवन कुंवारेपन का दर्द झेलना पड़ता था.
View More Web Stories