शराब पीने के बाद क्यों हो जाते हैं Black out


2024/02/21 08:58:50 IST

शराब

    जब भी कभी शराब पी या शराब पीते हुए लोगों को देखा होगा तोये गौर किया होगा कि शराब के नशे में लोग अक्सर होश खो बैठते हैं

Credit: freepik

नशा

    शराब पीकर कोई भी बात याद नहीं रहती और नशे में हंसने या रोने लगते हैं.

Credit: freepik

अणु

    हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर हेल्मुट जॉइंत्स अपनी रिपोर्ट में बताते हैं कि शराब में मौजूद इथेनॉल, अल्कोहल का बहुत छोटा अणु है.

Credit: freepik

पानी और खून

    ये शरीर के अंदर घुसते ही आसानी से पानी और खून में घुल जाता है.

Credit: freepik

70-80 फीसदी

    इंसान के शरीर में 70-80 फीसदी पानी है, जिसके कारण शरीर से होते हुए ये आसानी से दिमाग तक पहुंच जाता है.

Credit: freepik

न्यूरोट्रांसमीटरों

    दिमाग में जाने के बाद उसके बाद वह दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटरों के ऊपर असर डालना शुरू कर देता है.

Credit: freepik

याद ना रहना

    जिसकी वजह से नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और इसके बाद, इंसान के लिए भ्रम की स्थिति पैदा होती है और चीजें याद नहीं रहती .

Credit: freepik

अल्कोहल ब्लैकआउट

    व्यक्ति अजीब तरह से पेश आता है. देखते ही देखते वो अल्कोहल ब्लैकआउट का शिकार हो जाता है.

Credit: freepik

View More Web Stories