सर्दियों में क्यों ज्यादा आता है आलस


2024/12/30 02:51:18 IST

सर्दी का मौसम और आलस

    सर्दियों में आलस आना एक आम समस्या है. ठंड के कारण हमारा शरीर आराम की स्थिति में रहना चाहता है, जिससे हम कम सक्रिय महसूस करते हैं.

Credit: Pinterest

ठंड में धीमा होता है मेटाबॉलिज्म

    सर्दियों में हमारा मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे शरीर में ऊर्जा का स्तर कम महसूस होता है और आलस बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

कम शारीरिक गतिविधि

    ठंड के कारण लोग बाहर कम निकलते हैं और शारीरिक गतिविधियां घट जाती हैं, जिससे शरीर सुस्त हो जाता है.

Credit: Pinterest

ज्यादा खाने की आदत

    सर्दियों में ज्यादा खाना, खासकर हाई कैलोरी और तैलीय चीजें खाने से शरीर भारी महसूस करता है, जिससे आलस आता है.

Credit: Pinterest

कम धूप का असर

    सर्दियों में सूरज की रोशनी कम मिलने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन बढ़ जाता है, जो नींद और सुस्ती को बढ़ावा देता है.

Credit: Pinterest

सर्दियों में मोटिवेशन की कमी

    ठंड में लोग अपने लक्ष्यों और दिनचर्या के प्रति कम मोटिवेट महसूस करते हैं, जो आलस का एक बड़ा कारण है.

Credit: Pinterest

गर्म बिस्तर का मोह

    सर्दी के मौसम में गर्म बिस्तर से बाहर निकलना सबसे मुश्किल काम लगता है. यह आरामदायक स्थिति आलस को बढ़ा देती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories