थोड़ी-थोड़ी देर में क्यों उलझ जाते हैं बाल


2025/04/02 15:37:22 IST

रूखे और सूखे बाल

    अगर आपके बाल ड्राई और डीहाइड्रेटेड रहते हैं, तो वे आसानी से उलझ सकते हैं. बालों में नमी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से ऑयलिंग और कंडीशनिंग जरूरी है.

Credit: Pinterest

बालों की सही देखभाल न करना

    अगर आप बालों को नियमित रूप से कंघी नहीं करते या बहुत ज्यादा धोते हैं, तो वे उलझने लगते हैं. चौड़े दांतों वाली कंघी से धीरे-धीरे बाल सुलझाना फायदेमंद होता है.

Credit: Pinterest

गलत शैम्पू और केमिकल प्रोडक्ट्स

    अत्यधिक केमिकल युक्त शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स बालों को कमजोर कर सकते हैं, जिससे वे जल्दी उलझ जाते हैं. सल्फेट-फ्री और नैचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

तकिए का कपड़ा और सोने का तरीका

    रूखे और सिंथेटिक फैब्रिक वाले तकिए बालों को ज्यादा उलझाते हैं. साटन या सिल्क के तकिए का इस्तेमाल करने से बाल कम उलझते हैं.

Credit: Pinterest

हीट स्टाइलिंग और ज्यादा ब्रशिंग

    हीट स्टाइलिंग टूल्स और जरूरत से ज्यादा ब्रशिंग से बाल कमजोर होकर टूटने और उलझने लगते हैं. हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें और बालों को हल्के हाथों से सुलझाएं.

Credit: Pinterest

खुले बाल रखना

    अगर आप लंबे समय तक बाल खुले रखते हैं, तो वे हवा और घर्षण के कारण उलझ जाते हैं. हल्की चोटी या ढीला जुड़ा बनाना फायदेमंद हो सकता है.

Credit: Pinterest

फ्रिज़ी और घुंघराले बाल

    फ्रिज़ी और कर्ली बालों में नमी की कमी जल्दी होती है, जिससे वे उलझने लगते हैं. डीप कंडीशनिंग और हेयर सीरम लगाने से इन्हें मैनेज किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories