गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है बीपी लो की समस्या
ज्यादा पसीना निकलना
गर्मी में शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे नमक और पानी की कमी हो जाती है. इससे ब्लड प्रेशर कम होने लगता है.
Credit: Freepikशरीर में पानी की कमी
डिहाइड्रेशन से खून की मात्रा घटती है, जिससे बीपी लो हो सकता है.
Credit: Freepikधूप में ज्यादा समय बिताना
तेज धूप में ज्यादा देर रहने से शरीर का तापमान बढ़ता है और बीपी गिरने लगता है.
Credit: Freepikनमक का कम सेवन
गर्मी में लोग अक्सर नमक कम लेते हैं, जो बीपी को और नीचे गिरा सकता है.
Credit: Freepikहार्ट पर असर
गर्मी में हार्ट को ब्लड पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बीपी लो हो सकता है.
Credit: Freepikथकान और कमजोरी महसूस होना
हीट और डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर थका हुआ महसूस करता है और ब्लड प्रेशर गिर जाता है.
Credit: Freepikडॉक्टर्स की राय जरूरी
ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स की राय जरूर लें.
Credit: Freepik View More Web Stories