गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है बीपी लो की समस्या


2025/04/08 20:36:34 IST

ज्यादा पसीना निकलना

    गर्मी में शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे नमक और पानी की कमी हो जाती है. इससे ब्लड प्रेशर कम होने लगता है.

Credit: Freepik

शरीर में पानी की कमी

    डिहाइड्रेशन से खून की मात्रा घटती है, जिससे बीपी लो हो सकता है.

Credit: Freepik

धूप में ज्यादा समय बिताना

    तेज धूप में ज्यादा देर रहने से शरीर का तापमान बढ़ता है और बीपी गिरने लगता है.

Credit: Freepik

नमक का कम सेवन

    गर्मी में लोग अक्सर नमक कम लेते हैं, जो बीपी को और नीचे गिरा सकता है.

Credit: Freepik

हार्ट पर असर

    गर्मी में हार्ट को ब्लड पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बीपी लो हो सकता है.

Credit: Freepik

थकान और कमजोरी महसूस होना

    हीट और डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर थका हुआ महसूस करता है और ब्लड प्रेशर गिर जाता है.

Credit: Freepik

डॉक्टर्स की राय जरूरी

    ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स की राय जरूर लें.

Credit: Freepik

View More Web Stories