आखिर क्यों मारने के बाद कुचल दिया जाता है सांप का सिर


2024/01/20 19:47:32 IST

जीवों को मारना

    जीवों को मारना किसी भी तरह से सही नहीं है लेकिन, कई बार लोग गुस्से में आकर या डर की वजह से ऐसा कदम उठा लेते है.

सांप को क्यों मार देते हैं

    खासतौर पर गांव में अगर किसी के घर में सांप निकल गया तो लोग उसके काटने के डर से उसे मार देते हैं.

कुचल दिया जाता सिर

    सांप को मारते वक्त उसके सिर को कुचल दिया जाता है लेकिन ऐसा क्यों किया जाता ये बात शायद ही आप जानते होंगे तो चलिए जानते हैं.

साइंस फैक्ट

    साइंस फैक्ट अपने लेख में दावा करते हैं कि, कुछ सांप ऐसे होते हैं जो मर भी जाए तो उनका सिर लगभग एक घंटे तक जिंदा रहता है.

सांप का सिर क्यों कूंच देते

    ऐसे में वह किसी को भी काट सकता है इसलिए लोग सांप को मारने के बाद उसके सिर के कूंच देते हैं और उसे मिट्टी में दबा देते हैं.

अमेरिकी प्रोफेसर डेविड का दावा

    अमेरिकी प्रोफेसर डेविड पेनिंग का कहना है कि, सांपों को अपना दिमाग जीवित रखने के लिए उतने ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है.

मरने के बाद एक घंटे तक जिंदा रहता है सांप

    यही वजह है कि, सिर कटने के बाद भी सांप के सिर में लगभग एक घंटे तक जान बाकी रहती है.

View More Web Stories