वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है किस डे


2024/02/12 22:47:47 IST

वैलेंटाइन वीक

    प्यार का महीना फरवरी का हर किसी को इंतजार रहता है. इस महीने में वैलेंटाइन वीक धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.

Credit: freepik

रोज डे

    इस हफ्ते हर दिन को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है.

Credit: freepik

किस डे

    यह हफ्ता प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है. वैलेंटाइन वीक में हर साल 13 फरवरी को 'किस डे' मनाया जाता है.

Credit: freepik

13 फरवरी

    लेकिन क्या आप जानते हैं, आखिर 13 फरवरी को ही किस डे क्यों मनाया जाता है?

Credit: freepik

प्यार का इजहार

    ऐसा माना जाता है कि फ्रांस में कपल्स एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए अपने प्यार का इजहार करते थे.

Credit: freepik

किस

    तब डांस खत्म होने के बाद वे एक दूसरे को किस करते थे. इसके अलावा रूस में शादी के दौरान दूल्हा और दुलहन में एक दूसरे को किस करते थे.

Credit: freepik

सिलसिला

    इसी तरह से किस के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर करने का यह सिलसिला धीरे धीरे पूरी दुनिया में शुरू हो गया.

Credit: freepik

प्यार का रिश्ता

    अगर 'किस डे' की बात की जाए तो इस दिन प्रेमी जोड़ों का किस करने से प्यार का रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो जाता है.

Credit: freepik

विश्वास

    उन का एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है. वे एक दूसरे के करीब आ जाते हैं और अपने रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान बढ़ा देते हैं.

Credit: freepik

View More Web Stories