Lucknow: लखनऊ की चिकनकारी दुनियाभर में क्यों है मशहूर
लखनऊ
गोमती के किनारे बसा लखनऊ अपने बागात, तहजीब और लजीज खानों के साथ ही चिकनकारी के लिए भी मशहूर रहा है.
खरीददारी
जब भी कोई बाहर से लखनऊ आता है तो वो यहां से चिकनकारी के कपड़ों की खरीददारी जरूर करता है.
मशहूर
लखनऊ की चिकनकारी दुनिया भर में मशहूर है, इसका सारा काम हाथों से होता है.
ओडीओपी
एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत लखनऊ की चिकनगारी को भी शामिल किया गया है.
4 तहसील
ओडीओपी के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार लखनऊ की 4 तहसीलों के गांवों में चिकनकारी का काम होता है.
बेगम नूर जहां
कहा जाता है कि मुग़ल बादशाह जहांगीर की बेगम नूर जहां ने इस तरह की कढ़ाई की शुरुआत की थी.
कढ़ाई
चिकन शब्द फारसी के चिकिन या चिकीन से लिया गया है जिसका मतलब कढ़ाई किया हुआ कपड़ा होता है.
नाजुक
चिकनकारी की कढ़ाई नाजुक और महीन काम वाली होती है, इसलिए जो भी इस काम को देखता था, उसे यह बेहद पसंद आती थी
View More Web Stories