एक ऐसी प्रेमी कहानी जिसने झुमका को बरेली से जोड़ दिया


2023/11/06 17:10:42 IST

पहचान

    सालों से महिलाओं का सबसे अजीज श्रृंगार झुमका बरेली की पहचान है.

झुमका चौराहा

    यह शहर अपने झुमके लिए इतना प्रसिद्ध है कि साल 2019 में एक चौराहे का नाम झुमका चौराहा रख दिया गया.

सूरमा

    इस शहर में कभी भी डिजाइनर झुमके नहीं मिला करते थे. बल्कि असल में यह शहर अपने सूरमा के लिए जाना जाता था.

झुमका गिरा रे

    'झुमका गिरा रे' गीत को गीतकार राजा मेंहदी अली खान ने लिखा था और यह कहानी भी उन्हीं से शुरू होती है.

प्रेम कहानी

    उस वक्त एक प्रेम कहानी बहुत प्रसिद्ध हुई, वो कहानी थी लाहौर के सरदार खजान सिंह की बेटी तेजी सूरी और हरिवंश राय बच्चन की.

बरेली

    इस खूबसूरत प्रेम कहानी को जन्म देने वाला शहर था बरेली. इस कहानी की शुरुआत करीब आज से 80 साल पहले हुई थी.

शादी

    एक कार्यक्रम में राजा मेंहदी ने तेजी बच्चन से पूछा कि आखिर वो और हरिवंश राय बच्चन शादी कब करेंगे.

जवाब

    तेजी ने इस सवाल का खूबसूरत तरीके से जवाब देते हुए कहा 'कि मेरा झुमका तो बरेली के बाजार में गिर गया'

किस्सा

    मेरा साया फिल्म का गाना लिखने के दौरान राजा मेंहदी को यह किस्सा याद आ गया और उन्होंने तेजी के इस झुमके वाले कथन पर गाना बना दिया.

View More Web Stories