खाद्य सुरक्षा मानव स्वास्थ्य आर्थिक समृद्धि कृषि बाजार विकास में योगदान खाद्य जनक जोखिमों को कम करना और लोगों को हेल्दी खाने के लिए प्रेरित करना है आपको बता दें कि इस दिन की शुरुआत सबसे पहले 7 जून 2019 को की गई थी।

World Food Safety Day: समझें क्या है फूड सेफ्टी और खुद को कैसे रखें सेहतमंद


Shweta Bharti
2023/06/07 17:20:39 IST
शरीर के लिए फायदेमंद

शरीर के लिए फायदेमंद

    भोजन हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है ये तो सभी लोग जानते ही हैं कि खाने में क्या जरूरी है क्या खाना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है और क्या खाना शरीर के लिए नुकसानदायक है

JBT
Credit: News wire
साफ-सफाई पर रखें ध्यान

साफ-सफाई पर रखें ध्यान

    यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए खाद्य पदार्थ को छूने के बाद कचरे या अन्य सामग्री को छूने के बाद साबुन और साफ पानी से हाथ धो लेने चाहिए

JBT
Credit: News wire
हानिकारक बैक्टीरिया

हानिकारक बैक्टीरिया

    कच्चे खाद्य पदार्थों से हानिकारक बैक्टीरिया पके हुए या खाने के लिए तैयार खाद्य पदार्थों में जल्दी फैलते हैं कच्चे और पक्के खाद्य पदार्थों के लिए अलग-अलग बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: News wire

अच्छे से पकाएं भोजन

    कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हानिकारक कीड़ों को मारने के लिए भोजन को अच्छी तरह पकाना चाहिए ।यदि खाना सही प्रकार से पकाया जाएं तो उसमें ले बैक्टीरिया और मौजूद जहर नष्ट हो जाता है

Credit: News wire

साफ पानी का प्रयोग

    ये बात आपको पता होनी चाहिए कि भोजन बनाते समय हमेशा साफ पानी का ही प्रयोग करना चाहिए

Credit: News wire

पौष्टिक आहार

    शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना शरीर के लिए बेहद ही जरूरी है अपने शरीर का निमार्ण करने के लिए अच्छे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए

Credit: News wire

भोजन को सदैव रखे ढ़ककर

    कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भोजन बनाने के बाद ढ़कना भूल जाते हैं ऐसे में बने हुए भोजन में कई तरह की मक्खियां व कई तरह के कीड़े आना शुरू हो जाते हैं याद रहे कि हमेशा भोजन ढ़ककर ही रखना चाहिए।

View More Web Stories

Read More