सांप से भी ज्यादा जहरीला है ये मौत का पेड़...


2023/12/22 10:04:23 IST

रहस्‍यमयी पौधे

    दुनिया में एक से एक रहस्‍यमयी पौधे हैं. उत्तराखंड के कालाढूंगी जंगल में कुछ ऐसे पेड़ हैं

सेब की तरह

    इसका फल दिखता तो सेब की तरह है, लेकिन आपने खा ल‍िया तो बचना मुश्क‍िल है.

50 फीट

    दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ मैंशीनील की. 50 फीट तक की ऊंचाई वाले इस पेड़ की पत्‍त‍ियां चमकदार होती हैं.

सेब के जैसा फल

    इन पर सेब के जैसा फल दिखता है, जिसका स्‍वाद मीठा होता है. लेकिन मीठेपन से आप भ्रम में न रहें.

छाले पड़ जाते

    इस पेड़ के तने और फल से निकलने वाला रस इतना जहरीला होता है क‍ि इंसानों की स्किन के संपर्क में आ जाए तो छाले पड़ जाते हैं

क्रिस्टोफर कोलंबस

    क्रिस्टोफर कोलंबस ने इसे मौत का फल तक करार दिया था.

असहनीय दर्द

    बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने से असहनीय दर्द और छाले हो सकते हैं.

View More Web Stories