ये है दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे, चलते-चलते घूम लेंगे 14 देश


2024/09/13 10:10:26 IST

बसे लंबा हाईवे

    आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबा हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं. ये हाईवे 14 देशों से होकर गुजरती है.

Credit: freepik

पैन-अमेरिकन हाईवे

    दरअसल, जिस हाइवे की हम बात कर रहें हैं उसका नाम पैन-अमेरिकन हाईवे है.

Credit: freepik

पैन-अमेरिकन हाईवे

    पैन-अमेरिकन हाईवे की कुल लंबाई लगभग 48,000 किलोमीटर है जिसे अंतिम छोर तक पहुंचने पर कई महीने लग सकते हैं.

Credit: freepik

14 देशों भ्रमण

    पैन अमेरिकन हाईवे 14 देशों से होकर गुजरता है, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, बोलीविया, चिली, अर्जेंटीना शामिल हैं.

Credit: freepik

सफर के दौरान मिलेगा आनंद

    पैन अमेरिकन हाईवे पर यात्रा करते समय कई प्रकार की चीजें जैसे कि रेगिस्तान, जंगल, पहाड़, और समुद्र तट देखने को मिलेंगे.

Credit: freepik

खासियत

    आप इस हाईवे से गुजरते समय कई संस्कृतियों और लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा.

Credit: freepik

अमेरिकन हाईवे

    अगर आप पैन अमेरिकन हाईवे पर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अच्छी तरह से योजना बनानी चाहिए.

Credit: freepik

नियम

    आपको अपनी यात्रा के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को तैयार करना होगा और स्थानीय कानूनों और नियमों के बारे में जानकारी पानी होगी.

Credit: freepik

View More Web Stories