World Saree Day 2024: लाखों में बिकती हैं ये 5 खास साड़ियां, कीमत सुन चकरा जाएगा सिर


2024/12/21 12:37:27 IST

कांचीपुरम साड़ी

    दक्षिण भारत की कांचीपुरम साड़ियां अपनी उत्कृष्ट सिल्क और कारीगरी के लिए मशहूर हैं. इनकी कीमत लाखों रुपए तक जा सकती है. हर साड़ी में पारंपरिक डिजाइन और बारीक काम इसे अद्वितीय बनाता है.

Credit: SOCIAL MEDIA

बनारसी साड़ी

    बनारसी साड़ी भारत के सबसे प्रसिद्ध और महंगे परिधानों में से एक है. इसे बनाने में रेशमी धागों और सोने-चांदी की तारों का उपयोग किया जाता है. इनकी कीमत 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक होती है.

Credit: SOCIAL MEDIA

पाटन पटोला साड़ी

    गुजरात के पाटन में बनने वाली यह साड़ी अपनी जटिल कारीगरी और अनोखे डिजाइन के लिए जानी जाती है. एक साड़ी को तैयार करने में 3 से 4 महीने लगते हैं, और इसकी कीमत 2 लाख से 10 लाख रुपए तक हो सकती है.

Credit: SOCIAL MEDIA

मूंगा सिल्क साड़ी

    मूंगा सिल्क असम का गौरव है। इसकी मुलायम बनावट और प्राकृतिक चमक इसे खास बनाती है. खासतौर पर वेडिंग और स्पेशल इवेंट्स के लिए बनाई जाने वाली ये साड़ियां लाखों रुपए की होती हैं.

Credit: SOCIAL MEDIA

जरदोजी वर्क साड़ी

    जरदोजी की बारीक कढ़ाई और अलंकरण इन साड़ियों को बेहद खास बनाता है. शाही लुक वाली ये साड़ियां मुख्य रूप से शादी और विशेष समारोहों के लिए डिजाइन की जाती हैं.

Credit: SOCIAL MEDIA

View More Web Stories