Would Environment Day: जानिए पर्यावरण दूषित होने के क्या हैं मुख्य कारण


2023/06/05 15:57:11 IST

ध्वनि प्रदूषण

    वाहनों मशीनों जनरेटर व आदि शोर से ध्वनि प्रदूषण शुरू होता है ऐसे में आपको बहरापन पागलपन चिड़चिड़ापन व आदि प्रकार की गंभीर बीमारियां आपके शरीर में प्रवेश कर सकती हैं।

Credit: News wire

जल प्रदूषण

    जहरीले घरेलू औद्योगिक और कृषि कचरे को सीधे जल धाराओं में छोड़ने, जनसंख्या वृद्धि, कीटनाशकों व आदि के प्रयोग के कारण जल दूषित हो जाता है।प्रदूषित जल के चलते हैजा दस्त पेचिश हेपेटाइटिस-ए व आदि प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

Credit: News wire

वायु प्रदूषण

    पेडों की लगातार कटाई और बढ़ते कार्बन उत्सर्जन के कारण पर्यावरण तेजी प्रदूषित हो रहा है।वायु प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ठोस-सूक्ष्म कणों और गैसों का हवा में मिल जाना होता है।इस तरह के कण गैंस व अनेक प्रकार के वाहनों व कारखानों से निकलने वाला खतरनाक धुंआ जिससे वायु में फैलकर कई तरह की गंभीर बीमारियां लोगों के शरीर में आ सकती हैं।

Credit: News wire

रेडियोएक्टिव प्रदूषण

    रेडियोएक्टिव पदार्थों के प्रयोग से रेडियोएक्टिव किरणों का विकिरण होता है। अणु बम परमाणु बम इत्यादि के विस्फोट से भी हानिकारक रेडियोएक्टिव किरणें पैदा होती है जिससे त्वचा रोग कैंसर गुणसूत्रों का दुष्प्रभाव पैदा करता है।

Credit: News wire

विशाल सिंचाई

    भारत में अनेक प्रकार के विशाल सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण किया गया।जिसमें दामोदर घाटी परियोजना तुंगभद्रा परियोजना नर्मदा सागर परियोजना व आदि हैं। इन परियोजनाओं के समय वनों की बेरहमी के साथ कटाई की गई।

Credit: News wire

जहरीली गैंस

    वाहनों से निकली व कारखानों से निकली गैंसें मनुष्य के लिए काफी हानिकारक होती है।इस तरह की गैंसें वायु को दूषित कर देती हैं।जिससे मनुष्य के शरीर में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है।

Credit: News wire

View More Web Stories