जानें कैसे शिव की आराधना कर पहुंचे प्रभु राम जनकपुर


2024/01/05 13:25:57 IST

धार्मिक भूमि

    बिहार के बक्सर की धार्मिक भूमि पर प्रभु श्रीराम और महर्षि विश्वामित्र सहित कई ऋषि-मुनियों के चरण पड़े हुए हैं.

रामेश्वरनाथ मंदिर

    बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर उत्तर प्रसिद्ध राम रेखा घाट के तट पर रामेश्वरनाथ मंदिर देश की प्रमुख आध्यात्मिक मंदिर है.

प्रभु श्रीराम

    त्रेता युग में प्रभु श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण संग इसी स्थान से अपने गुरु महर्षि विश्वामित्र के साथ गंगा पार करके राजा जनक के दरबार में पहुंचे थे.

सीता स्वयंवर

    जहां जाकर उन्होंने सीता स्वयंवर में भाग लिया, सीता स्वयंवर का हिस्सा बनने से पहले प्रभु राम ने अपने हाथों से एक शिवलिंग की स्थापना की थी.

जनक दरबार

    जनक दरबार में चल रहे माता सीता के स्वयंवर में रखे शिव धनुष का खंडन करने से पूर्व प्रभु श्रीराम ने बक्सर में ही अपने इष्टदेव शिव की उपासना की थी.

भगवान शिव

    भगवान शिव की आराधना किए बिना कोई भी कार्य सम्पन्न नहीं हो सकता है. बक्सर के मंदिर में पूरे भक्ति-भाव के साथ शिव की पूजा करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.

शिव धनुष

    सीता स्वयंवर में शिव धनुष को तोड़कर भगवान राम ने मां सीता से विवाह किया.

View More Web Stories