युद्ध विजय के दर्प-प्रदर्शन के लिए मुगल काल में बनाई जाती थीं सिरों की मीनारें
200 वर्षों तक शासन
भारत में मुगलों ने लगभग 200 वर्षों तक शासन किया है.
Credit: Social Mediaऐतिहासिक इमारतें
इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक इमारतें बनवाई है जो आज लोगों के पर्यटक स्थल बन गया है.
Credit: Social Media सिरों से बनी मीनार
आज हम आपको एक ऐसे मीनार के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों की सिरों से बनाई जाती थी.
Credit: Social Mediaकल्ला मीनार
मुगल काल में बादशाह अपने शौर्य के अभिमान का प्रदर्शन करने के लिए कल्ला मीनार बनवाते थे.
Credit: Social Mediaबैरम ख़ाँ
सबसे पहले बैरम ख़ाँ ने सिरों की मीनार बनवाई थी जिसे कल्ला मीनार के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: Social Mediaकल्ला का हिंदी अर्थ
कल्ला एक फारसी शब्द है जिसका हिंदी मतलब सिर होता है.
Credit: Social Media ऊंची मीनार
बता दें कि, सिकंदर शाह सूरी और बैरम खां के बीच हुए युद्ध में जितने सैनिक मरे उन सभी का सिर इकट्ठा करके उन्हें ईंट, पत्थरों की जगह काम में लाया गया और ऊंची मीनार बनाई गई थी.
Credit: Social Media View More Web Stories