![तुम भूल कर भी याद नहीं करते हो... पढ़ें याद पर शेर](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/3_4/3_4_1/mala-sinha--1--843037300.webp)
तुम भूल कर भी याद नहीं करते हो... पढ़ें याद पर शेर
![याद](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/mala-sinha--2--491025948.webp)
याद
तुम भूल कर भी याद नहीं करते हो कभी,
हम तो तुम्हारी याद में सब कुछ भुला चुके
Credit: Social Media![ज़िंदगी](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/mala-sinha-1168419765.webp)
ज़िंदगी
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
Credit: Social Media![इबादत](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/untitled-design--50--1704980704.webp)
इबादत
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
Credit: Social Media![गुम](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/untitled-design--49--156847379.webp)
गुम
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
Credit: Social Media![ज़ख़्म](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/untitled-design--47--976722074.webp)
ज़ख़्म
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं,
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं
Credit: Social Media![बग़ैर](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/untitled-design--48--377232205.webp)
बग़ैर
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
Credit: Social Media![](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/9_16/9_16_5/---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------2092547864.webp)
View More Web Stories
Read More