शाहजहां और मुमताज की बेटी ने क्यों नहीं की शाद?

शाहजहां और मुमताज की बेटी ने क्यों नहीं की शाद


जहांआरा

जहांआरा

    शाहजहां और मुमताज की बड़ी बेटी जहांआरा थीं. मुमताज की तरह ही उसकी बेटी भी बेहद खूबसूरत थी.

JBT
आजीवन कुंवारी रही जहाँआरा

आजीवन कुंवारी रही जहाँआरा

    कहा जाता है कि, जहाँआरा मुगल वंश की सबसे अमीर शहजादी थी लेकिन फिर भी वो आजीवन कुंवारी रही.

JBT
जहाँआरा

जहाँआरा

    जहाँआरा को उनके पिता शाहजहां से संपत्ति और रियासतें तोहफे में मिली थी.

JBT
 दिलचस्प कारण

दिलचस्प कारण

    जहाँआरा के शादी न करने के पीछे कई दिलचस्प कारण है जिनमें से एक ये भी है कि, शाहजहां उनसे बेहद प्यार करते थे.

JBT
शादी न करने की वजह

शादी न करने की वजह

    इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि, जहाँआरा को अपने जीवन में कभी भी अपने स्तर का शख्स नहीं मिल पाया जिस कारण उसने शादी नहीं की.

JBT
मुगल सल्तनत की जिम्मेदारी

मुगल सल्तनत की जिम्मेदारी

    ये भी कहा जाता है कि, मुमताज के मरने के बाद शाहजहां सदमे में आ गए जिसके बाद जहाँआरा पर मुगल वंश की जिम्मेदारी आ गई और उन्होंने शादी नहीं की.

JBT
जहाँआरा

जहाँआरा

    हालांकि ऐसा नहीं है कि, जहाँआरा को कभी प्यार नहीं हुआ. इतिहासकार का कहना है कि, उनको प्यार हुआ था लेकिन शादी नहीं हुई.

JBT

View More Web Stories

Read More