हरियाली अमावस्या पर करें यह  8 उपाय

हरियाली अमावस्या पर करें यह 8 उपाय


Poonam Chaudhary
2023/07/17 13:19:50 IST
पौधे लगाना चाहिए

पौधे लगाना चाहिए

    इस दिन यदि आप कोई पौधा लगाते हैं तो यएह बेहद ही शुभ होत्ता है.इस दिन व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे तो आवश्य लगाने चाहिए, ऐसा करने से आपकी कुंडली से शनिदोष दूर होत्ता है.

JBT
पीपल की पूजा करनी चाहिए

पीपल की पूजा करनी चाहिए

    पीपल के पौधे को पवित्र माना जाता है जभी इसकी पूजा की जाती है, ऐसे में इस दिन भी यदि पीपल के पेड़ की पूजा की जाये तो वह अतियंत लाभकारी होता है आप इस पर तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसमें आप काले तिल बह डाल सकते हैं.

JBT
धन का होगा लाभ

धन का होगा लाभ

    एक सफेद कपड़े में नारियल को चावल और 11 रुपए के साथ बांध लें और अपने ऊपर से 7 बार उबारे और कहीं छोड़ के आजाएं

JBT
पितरों को ऐसे करें प्रसन्न

पितरों को ऐसे करें प्रसन्न

    हरियाली अमावस्या पर किसी गाय को रोटी और खीर खिलाएं इसके साथ - साथ कुत्तों को तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं, ऐसा करने से आप पर पितरों की कृपा बरसेगी।

JBT
धन कमी ऐसे करें दूर

धन कमी ऐसे करें दूर

    एक तांबे के लोटे में गुलाब का फूल डालें उसमें काले तिल डालकर पीपल के पेड़ पर वह जल अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपके पास से धन से जुडी सभी समस्या दूर हो जाएंगी

JBT
ग्रह दोष होगा दूर

ग्रह दोष होगा दूर

    हरियाली अमावस्या के इस शुभ दिन पर पीपल के पेड़ की पूजा करें और वृक्षारोपण करें, इससे आपके ग्रह दोष शांत होंगे , इस दिन आप पीपल की जड़ों में दूध और जल अर्पित करें

JBT
काल सर्प दोष करें ऐसे दूर

काल सर्प दोष करें ऐसे दूर

    हरियाली अमावस्या के इस दिन पर आप कालसर्प दोष को भी दूर कर सकते हैं, इसके लिए सुबह - सुबह उठकर आप स्नान करें और ध्यान करने के बाद भगवान भोलेनाथ की पूजा करें और शिवलिंग पर पंचमृत से अभिषेक करें

JBT

View More Web Stories

Read More