हरियाली अमावस्या पर करें यह 8 उपाय
पौधे लगाना चाहिए
इस दिन यदि आप कोई पौधा लगाते हैं तो यएह बेहद ही शुभ होत्ता है.इस दिन व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे तो आवश्य लगाने चाहिए, ऐसा करने से आपकी कुंडली से शनिदोष दूर होत्ता है.
पीपल की पूजा करनी चाहिए
पीपल के पौधे को पवित्र माना जाता है जभी इसकी पूजा की जाती है, ऐसे में इस दिन भी यदि पीपल के पेड़ की पूजा की जाये तो वह अतियंत लाभकारी होता है आप इस पर तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसमें आप काले तिल बह डाल सकते हैं.
धन का होगा लाभ
एक सफेद कपड़े में नारियल को चावल और 11 रुपए के साथ बांध लें और अपने ऊपर से 7 बार उबारे और कहीं छोड़ के आजाएं
पितरों को ऐसे करें प्रसन्न
हरियाली अमावस्या पर किसी गाय को रोटी और खीर खिलाएं इसके साथ - साथ कुत्तों को तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं, ऐसा करने से आप पर पितरों की कृपा बरसेगी।
धन कमी ऐसे करें दूर
एक तांबे के लोटे में गुलाब का फूल डालें उसमें काले तिल डालकर पीपल के पेड़ पर वह जल अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपके पास से धन से जुडी सभी समस्या दूर हो जाएंगी
ग्रह दोष होगा दूर
हरियाली अमावस्या के इस शुभ दिन पर पीपल के पेड़ की पूजा करें और वृक्षारोपण करें, इससे आपके ग्रह दोष शांत होंगे , इस दिन आप पीपल की जड़ों में दूध और जल अर्पित करें
काल सर्प दोष करें ऐसे दूर
हरियाली अमावस्या के इस दिन पर आप कालसर्प दोष को भी दूर कर सकते हैं, इसके लिए सुबह - सुबह उठकर आप स्नान करें और ध्यान करने के बाद भगवान भोलेनाथ की पूजा करें और शिवलिंग पर पंचमृत से अभिषेक करें
View More Web Stories