दिवाली पर करें यह महाउपाय, नहीं होगी कभी पैसे की कमी
आय के नए स्रोत
मां लक्ष्मी जी को कैसे प्रसन्न करें इसके लिए दिवाली पर इन उपायों को जरूर करें. घर में पैसा - ही पैसा बरसेगा, आय के स्रोत बनेंगे और स्वास्थ ठीक रहेगा.
दिवाली पर करें हाथी का उपाय
दिवाली के दिन घर में सोने व चांदी का हाथी स्थापित कर उसकी नियमित पूजा करें
कौडियों का उपाय
दिवाली पर 11 कौड़ियां लें और उसे लाल कपड़े में लपेट कर एक तिजोरी में रख दें जहां आफ अपना धन रखते हैं. ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी
सिक्के का उपाय
दिवाली पर मां लक्ष्मी - गणेश जी बने सिक्के की पूजा करें और घर के मंदिर में वह सिक्का स्थापित करें.
कलश का उपाय
लाल कलश में नारियल और आम के पत्तों का डालें. कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं और अखंड दिया कलश पर रख दें
दीपक का उपाय
सात मुखी दीपक लक्ष्मी - गणेश के आगे और तिजोरी के अंदर चारों तरफ और फिर आखिर में मुख्य द्वार पर स्थापित करें
रंगोली उपाय
घर के द्वार, मंदिर के आगे , मालकोनी इन 3 स्थानों पर रंगोली बनाने से घर में सुख - समृद्धि आती है और धन वृद्धि होती है
कपूर उपाय
दिवाली पूजा के दीपक में 5 कपूर जलाकर पूरे घर में घुमायें. इससे धन दोष दूर होता है.
View More Web Stories