निर्जला एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय


2023/05/30 15:54:16 IST

निर्जला एकादशी

    निर्जला एकादशी के दिन कुछ उपाय को करने और कुछ चीजों को दान में देने से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं।

Credit: News Wire

एकादशी

    शास्त्रों में निर्जला एकादशी को सबसे कठिन और पुण्य फलदायी वाला व्रत माना जाता है, इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए।

Credit: News Wire

निर्जला एकादशी

    निर्जला एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है और आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

Credit: News Wire

सुख-शांति

    इस दिन तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए साथ ही 11 बार तुलसी के पौधे की परिक्रमा भी करनी चाहिए ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

Credit: News Wire

रोग से मुक्ति

    निर्जला एकादशी के दिन तिल का दान करने से सालों से चली आ रही बीमार से छुटकारा मिलता है।

Credit: News Wire

लंबी आयु

    लंबी आयु के लिए इस दिन कपड़ो का दान करना चाहिए।

Credit: News Wire

नमक का दान

    निर्जला एकादशी के दिन नमक का दान करने घर में कभी भी भोजन की कमी नहीं होती है। इसलिए इस दिन जरूर नमक का दान करें।

Credit: News Wire

View More Web Stories