ईद के खास मौके पर क्या खाना सबसे बेस्ट, जानें
रमजान का पाक महीना
देशभर में इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है.
Credit: Googleईद का त्योहार
ऐसे में बुधवार यानि 11 तारीख को पूरे देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मनाएंगे.
Credit: Googleचांद देख कर
ईद रमजान के पवित्र महीने के बाद चांद देख कर मनाई जाती है. इस दिन घर में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं
Credit: Google खास पकवान
लेकिन आज हम आपको बताते है ईद के मौके पर खाए जाने वाले खास पकवान
Credit: Googleकिमामी सेवइयां
किमामी सेवइयां सेंवई के साथ दूध, खोया, चीनी, मखाना, बादाम, काजू, नारियल और किशमिश मिलकर बनाया जाता है.
Credit: Googleशीर खुरमा
शीर खुरमा दूध, चीनी और सेंवई के साथ बनाया जाता है, ये बड़ा ही लजीज पकवान है. इसमें घुली मेवा इसे और स्वादिष्ट बना देती है.
Credit: Googleफ़िरनी
फिरनी चावल को पीस कर बनाई जाती है. इसे सूखे मेवे, चीनी, दूध और केसर के साथ बनाया जाता है. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है.
Credit: Googleबिरयानी
भारत भर में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पकवानों मे से एक है बिरयानी. ईद पर आप रायता/सलाद के साथ इसका मजा ले सकते हैं.
Credit: Google View More Web Stories