अमरनाथ की गुफा में आज भी बैठा मिलता है कबूतर का जोड़ा, महादेव से जुड़ा है रहस्य
अमरनाथ
अमरनाथ हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आते हैं.
Credit: google अमरनाथ की गुफा
ऐसी मान्यताएं हैं कि अमरनाथ की गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर होने की कथा सुनाई थी. इसलिए इसे अमरत्व के नाम से भी जानते हैं.
Credit: googleकबूतर का जोड़ा
अमरनाथ की गुफा में हमेशा एक कबूतर के जोड़े को बैठा देखा जाता है. पौराणिक कथा के मुताबिक शिवजी और माता पार्वती को मोक्ष का मार्ग के बारे में एकांत में बता रहे थे.
Credit: googleकबूतरों ने सुन ली बात
अमनाथ की गुफा में मौजूद एक कबूर जोड़ा था जिसने भोलेनाथ और माता पार्वती के संवाद को सुन लिया. इस कथा को सुनने के बाद जोड़ा अमर हो गया और आज तक गुफा में है.
Credit: googleभोलेनाथ को आया गुस्सा
भगवान भोलेनाथ गुफा में उन कबूतरों को देख नाराज हो गए. उन्होंने दोनों कबूतर को मारने का प्रयास किया.
Credit: google कबूतरों ने की प्रार्थना
शिवजी ने दोनों कबूतरों ने प्रार्थना की और कहा कि अगर उन्हें मार दिया तो कथा का औचित्य क्या रह जाएगा. वो तो गलत साबित होगी. फिर शिव ने उन्हें छोड़ दिया.
Credit: google महादेव ने दिया वरदान
कबूरत के जोड़े को शिवजी ने वरदान दिया. उन्होंने कहा कि अब वह इस गुफा में हमेशा शिव-पार्वती की तरह निवास करेंगे. इसलिए ही अमरनाथ गुफा में आज भी कबूतरों का जोड़ा नजर आता है.
Credit: google View More Web Stories