Form Of Lord Shiva: जानें भगवान शिव के कई रूपों की महिमा
महादेव
देवों के देव महादेव के जितने नाम हैं उतने ही उनके रूप भी हैं. उनके हर एक रूप की अलग ही महिमा हैं.
समस्या
मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति भगवान शिव की उपासना करते हैं उन्हें जीवन में किसी भी तरह की समस्या नहीं सता सकती है.
पहला रूप महादेव
सबसे पहले शिव जी ने ही अपने अंशों से तमाम देवताओं को जन्म दिया था.
दूसरा रूप आशुतोष
भगवान शिव के बहुत जल्दी प्रसन्न होने के कारण उन्हें आशुतोष भी कहा जाता है.
तीसरा रूप रूद्र
शिव में संहार की शक्ति होने से उनका एक नाम रूद्र भी है. उग्र रूप में शिव की उपासना की जाती है. यह रूप लोगों को जीवन में सत्य से जागरूक करता है.
चौथा रूप नीलकंठ
संसार की रक्षा के लिए शिव जी ने समुद्र मंथन से निकला हलाहल विष पिया था. जिससे उनका कंठ नीला हो गया था तभी से शिव जी को नीलकंठ कहा जाता है.
पांचवा रूप मृत्युंजय
शिव के मृत्युंजय रूप की उपासना से मृत्यु को भी मात दी जा सकती है.
View More Web Stories