Geeta Gyan: जिस समस्या का नहीं कोई उपाय उसका हल सिर्फ.. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय
क्रोध
क्रोध उन लोगों को अधिक आता है जो अपनी मन की बातों को स्पष्ट रूप से नहीं कह पाते हैं
हार-जीत
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है. मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
पतन
इंसान का पतन उस वक्त शुरू होता है जब वह अपनों को गिराने के लिए गैरों से सलाह लेना शुरू कर देता है.
बदला
बदला झगड़ा-लड़ाई से नहीं लिया जाता है. बल्कि शांति से कामयाब होकर लिया जाता है.
कायनात
जो आपका है वह आपको आपको मिलकर ही रहेगा चाहे के उसे छीनने के लिए पूरी कायनात एक क्यों ना हो
जीवन
परेशानी आए तो ईमानदार रहे, धन आ जाए तो सरल रहे, अधिकार मिलने पर विनम्र रहे और क्रोध आने पर शांत रहे यही जीवन का प्रबंधन कहलाती है
अच्छे दिन
जब तक आपकी सोच और विचार अच्छे नहीं हो जाते तब तक आपके अच्छे दिन नहीं आते
अहंकार
अहंकार मनुष्य से वह सब करवाता है जो अंत में उसी के विनाश का कारण बनता इसलिए जीवन में जितना जल्दी हो सके अपना अहंकार त्याग दे
View More Web Stories