इन पेड़ - पौधों में होता है देवी देवताओं का वास


2023/07/05 10:30:03 IST

आंवला

    हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि आंवले के पेड़ के अंदर माता लक्ष्मी का वास होता है. इसकी पूजा कार्तिक मास और अश्वनि मास में पूजा जाता है.

बेल

    शिवपुराण के अनुसार ऐसा माना गया है कि बेल के पेड़ में साक्षात भगवान शिवजी का वास होता है. भगवान शिव की पूजा में इसके पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है.

केले का पेड़

    गुरुवार के दिन में इस पेड़ की पूजा की जाती है ऐसा कहा जाता है इस पेड़ में साक्षात भगवान विष्णु जी का वास है

नीम का पेड़

    इस पेड़ का इस्तेमाल दक्षिण भारत में माँ दुर्गा की पूजा में विशेष रूप से किया जाता है यह पेड़ औषधीय गुणों से भी भरपूर है

तुलसी का पौधा

    तुलसी का पौधा शायद ही किसी को यह मालूम होगा कि तुलसी के पौधे में भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का वास होता है और तो और इसकी जड़ों में भगवान शालिग्राम का वास होता है

पीपल का पेड़

    पीपल के पेड़ में भगवान शनिदेव , भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का वास होता है हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दिया जलाया जाता है

View More Web Stories