पहले मुस्लिम वैज्ञानिक थे हजरत अली, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें!


2024/01/25 10:35:50 IST

हजरत अली की सालगिरह

    25 जनवरी 2024 को मोहम्मद हजरत अली की सालगिरह मनाई जाएगी. हजरत अली बहुत नेक होने के साथ-साथ बहादुर व्यक्ति भी थे इसी वजह से उन्हें अल्लाह का शेर भी कहा जाता है.

हजरत अली का निकाह

    हजरत अली का निकाह पैगंबर मोहम्मद की बेटी फातिमा से हुआ था, साथ ही वह पैगंबर साहब के चचेरे भाई भी थे.

चौथे खलीफा

    इस कारण हजरत अली पैगंबर साहब के उत्तराधिकारी थे, और मुसलमानों के चौथे खलीफा थे.

अली इंबे अबी तालिब

    इनका असली नाम अली इंबे अबी तालिब था. हजरत अली का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 13 रज्जब 24 हिजरी पूर्व काबा में हुआ था.

मक्का शहर

    हजरत अली का जन्म सउदी अरब स्थित मक्का शहर में हुआ. पिता का नाम अबू तालिब और मां का नाम फातिमा बिंत असद था. मक्का मदीना में पैदा होने वाले वह इकलौते व्यक्ति थे.

मुस्लिम वैज्ञानिक

    हजरत अली को पहला मुस्लिम वैज्ञानिक भी माना जाता है, क्योंकि वह आम लोगों पर विज्ञान से जुड़ी जानकारियों को बहुत रोचक ढंग से पहुंचाते थे.

हजरत अली

    हजरत अली शिया मुस्लिम के पहले इमाम और सुन्नी मुस्लिम के आखिरी राशिदून थे.

नमाज पढ़ते वक्त हमला

    हजरत अली को धोखे से उस वक्त हमला किया गया, जब वह नमाज पढ़ रहे थे. कहा जाता है कि दुनिया से पर्दा करने से पहले ही उन्होंने अपने गुनहगार को माफ कर दिया था.

View More Web Stories