Hindu Marriage : हिंदू धर्म में इतने प्रकार के होते हैं विवाह


2023/09/03 16:56:14 IST

विवाह

    विवाह एक लड़का-लकड़ी के साथ दो परिवारों का मिलन है. देश में अलग-अलग धर्म में शादी-ब्याह के अपने रीति रिवाज हैं. वहीं हिंदू धर्म में 8 प्रकार के विवाह होते हैं.

ब्रह्मा विवाह

    हिंदू धर्म में उत्तम वर के साथ कन्या का विवाह उसकी सहमति व वैदिक रीति से कराया जाता है.

देव विवाह

    इस प्रकार के विवाह में यज्ञ में सही तरह से कर्म करते हुए ऋत्विक को अलंकृत कर कन्या देने को देव विवाह कहते हैं.

आर्ष विवाह

    इसमें वर से एक या दो जोड़े गाय व बैल से लेकर कन्या को पूरे विधि विधान से उसे सौंपा जाता है. यह ऋषि विवाह से संबंधित है.

प्रजापत्य विवाह

    इस प्रकार के विवाह में पूजन के बाद पिता ये कहते हुए कन्या दान करे कि तुम दोनों एक साथ गृहस्थ धर्म का पालन करो. इसे ही प्रजापत्य विवाह कहा जाता है.

असुर विवाह

    इसमें कन्या का पिता या परिवार को धन या संपत्ति देकर मनमर्जी से कन्या को ग्रहण करना असुरी विवाह है.

गांधर्व विवाह

    लड़की और लड़का की आपसी इच्छा से जो विवाह होता है उसे गांधर्व विवाह या प्रेम विवाह कहते हैं.

राक्षस विवाह

    जब किसी लड़की के साथ मारपीट करके अपहरण कर उससे शादी की जाती है तो उसे राक्षस विवाह कहते हैं.

पैशाच विवाह

    कोई कन्या जब सोई हुई है, नशे या मानसिक रूप से ठीक नहीं ऐसे में कोई उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है. फिर बाद में शादी करता है तो इसे पैशाच विवाह कहते हैं.

View More Web Stories