धनतेरस पर नहीं खरीद पा रहे सोना - चांदी, तो खरीदें ये 7 चींज़ें
झाडू
झाडू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है क्योंकि झाडू घर की सारी गंदगी साफ कर देती हैं इसलिए घर में धनतेरस के दिन झाडू लाने से मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
गोमती चक्र
गोमती चक्र मां लक्ष्मी जी को प्रिय है धनतेरस के दिन इसको खरीदना शुभ होता है
धनिया के बीज
धनतेरस पर धनिया के बीज लाना भी शुभ होता है, इसको दिवाली की रात मां लक्ष्मी जी को समर्पित करने से घर में खुशहाली और सुख - समृद्धि आती है.
पीतल का बर्तन
धनतेरस के दिन पीतल का बर्तन भी खरीद सकते हैं इससे घर में बरकत आती है
शंख
शंख माता लक्ष्मी और नारायण दोनों को ही बेहद प्रिय है, इस दिन शंख खरीदने से मां लक्ष्मी और नारायण प्रसन्न होते हैं
चावल
धनतेरस पर थोड़े चावल जरूर खरीदें यह समृद्धि का प्रतीक माना जाता है मां लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद इन चावलों को पोटली में अपनी तिजोरी में रख दें
गणेश - लक्ष्मी
दिवाली पर गणेश जी और मां लक्ष्मी जी की पूजा होती है, धनतेरस पर इनकी मूर्ति लेकर आएं शुभ होता है
View More Web Stories