हरियाली तीज पर यदि ऐसे करेंगी अपना मेकअप तो हो जाएंगे सब दीवाने
क्लींजिंग
यह बात ध्यान में रखें मेकअप करने से पहले आपको क्लींजिंग जरूर करनी चाहिए, जिसके लिए आप क्लींजिंग मिल्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं
आइस क्यूब का करें इस्तेमाल
बारिश के कारण उमस हो जाती है जिसकी वजह से मेकअप लंबे समय तक नहीं टिक पाटा तो ऐसे में मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब सूती कपड़े में रखकर हल्का - हल्का रब करें
प्राइमर करें अप्लाई
इसके बाद अपने चेहरे पर कोई भी क्रीम लगाने से पहले प्राइमर को अच्छी तरह से अप्लाई करें जिसके बाद अपनी स्किन टोन के अनुसार आप फाउंडेशन लगा सकती हैं
आई मेकअप
यदि आप डार्क आईशैडो लगा रहीं हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि लिपस्टिक लाइट शेड की ही इस्तेमाल करें, आप गोल्डन और लाइट आईशैडो के साथ में रेड या डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक का चुनाव करें
मैट लिपस्टिक
लिप्स के लिए मैट लिपस्टिक का चयन करें यह आपको पसंद आएगी इसके अलावा आप अपनी आँखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए मस्कारा, काजल और आई लाइनर को चुने
मेकअप फिक्सर करें इस्तेमाल
जब आपका मेकअप लुक कम्प्लीट हो जाये तो यह बेहद ही जरूरी है कि आप फिक्सर का इस्तेमाल जरूर करें,जिससे यह लंबे समय तक टिका रहे.
View More Web Stories