कितनी अमीर हैं जया किशोरी जानिए आय के स्रोत


2024/10/30 16:24:50 IST

कौन हैं जया किशोरी?

    अपने प्रेरणादायक प्रवचनों, कहानी कहने की कला और धर्मार्थ योगदानों के लिए मशहूर हैं.

Credit: Social Media

विवाद ने घेरा

    हाल ही में, हालांकि, वह एक विवाद में भी फंस गई हैं, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

Credit: Social Media

डिओर बैग विवाद

    हाल ही में एक वीडियो के कारण विवादों में आ गईं. इसमें महंगा डिओर बैग भी लिए हुए थीं. यह बैग लगभग ₹2,10,343 का बताया जा रहा है.

Credit: Social Media

लेदर बैग से आपत्ति

    अनुयायी इस बात से नाराज़ हुए कि वह एक लेदर बैग लिए हुई थीं, जबकि वह पशु कल्याण की बात करती हैं और गायों से प्रेम जताती हैं.

Credit: Social Media

नेट वर्थ और आय

    अनुमानित नेट वर्थ लगभग ₹1.5-2 करोड़ बताई जा रही है. उनके यूट्यूब चैनल से भी उन्हें अच्छी आय प्राप्त होती है.

Credit: Social Media

कमाई में दान

    जया अपनी फीस का 50% नारायण सेवा संस्थान को दान करती हैं, जिससे वंचित बच्चों की मदद होती है.

Credit: Social Media

प्रवचन की फीस

    जया के प्रवचनों की फीस ₹9 लाख है, जिसमें से आधी राशि अग्रिम और बाकी आधी प्रवचन के बाद ली जाती है.

Credit: Social Media

View More Web Stories