Kajari teej 2023: आज है कजरी तीज, जानें महिलाएं व्रत करते समय किन बातों का रखें ध्यान
कुछ नियम
कजरी तीज के दिन व्रत रखने के कुछ नियम भी बताए गए हैं. उसी नियम से महिलाएं ये व्रत करती हैं.
सूर्योदय
कजरी तीज व्रत में महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निराहार व्रत रखें. उसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही इस व्रत को करें.
फल
चांद के बिना कजरी तीज व्रत का फल नहीं मिलता.
काले कपड़े
आज के दिन काले कपड़े या काली चूड़ियों से दूर रहें.
गुस्सा कंट्रोल
किसी भी व्यक्ति या किसी भी बच्चे के ऊपर गुस्सा न करें अपना गुस्सा कंट्रोल करें.
पूजा
कजरी तीज को सातुड़ी तीज भी कहा जाता है आज के दिन पूजा में चने की दाल के सत्तू का उपयोग करें.
गाय
आज के दिन पूजा के बाद आटे की सात लोइयां बनाकर उन पर घी, गुड़ रखकर गाय को खिलाएं.
सुहागिनें
तीज व्रत में मेहंदी लगाने की परंपरा है सुहागिनें आज के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें.
View More Web Stories