जानिए हरियाली तीज कब है, क्या है शुभ मुहुर्त और इसका महत्व


2023/07/13 18:49:38 IST

हरियाली तीज 2023

    इस बार पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन को मनाया जाएगा.

आरंभ तिथि

    बता दें कि सावन महिने की शुल्क पक्ष की तृतीया तिथि जो 18 अगस्त 2023 को रात करीबन 8 बजकर 1 मिनट से शुरु होगी

समापन

    बात करें यदि इसके समापन की तो यह 19 अगस्त 2023 को 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.

शुभ मुहुर्त

    इस वर्ष हरियाली तीज का शुभ मुहुर्त सुबह के 7 बजकर 47 मिनट से लेकर 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा, वहीं दोपहर में 12 बजकर 32 मिनट से लेकर 2बजकर 7 मिनट तक रहेगा.

शाम के शुभ मुहुर्त

    हरियाली तीज के शाम के मुहुर्त की बात करें तो यह 6 बजकर 53 मिनट से लेकर रात के 7 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. जो प्रात: 12:10 से प्रात: 12:55 तक रहेगा.

जानिए इसका महत्व

    इस दिन की खास बात यह है कि ऐसा कहा गया है श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रुप में स्वीकारा था. इस पर्व को सुहाग पर्व के रुप में भी मनाया जाता है.

लाभ

    इस दिन सभी महिलाएं और आविवाहित कन्याएं व्रत रखती हैं, मन में यह मनोकामना लिए कि उन्हें भी भोलेनाथ के समान वर मिले और सुहागिनों का दांपत्य जीवन सुखद रहे.

View More Web Stories