जानिए कब है सावन की आखिरी तिथि शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सावन 2023 की आखिरी तिथि
इस वर्ष सावन महीने की पूर्णिमा 30 अगस्त 2023, बुधवार के दिन पड़ रही है, जिसका समय सुबह के 10 बजकर 58 मिनट से शुरु होकर 31 अगस्त 2023, गुरुवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी.
जानिए आखिरी शुभ मुहूर्त
सावन की पूर्णिमा के दिन स्नान दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 28 मिनट से लेकर 5 बजकर 13 मिनट तक रहेगा और पूजा के लिए सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक का समय रहेगा.
शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा करने के लिए सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 44 मिनट तक और चंद्रोदय के समय शान करीब 6:35 मिनट तक का शुभ मुहूर्त रहेगा.
पूजा विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें और नए वस्त्र धारण करें इसके बाद फिर भगवान शिव का ध्यान करें और पूजा आरंभ करें.
गौ माता को खिलाएं चारा
पूर्णिमा के इस पवित्र दिन पर गौ माता की पूजा करें और उन्हें चारा खिलाएं, इसके अलावा चीटियों और मछलियों को आटा डालें, यह करना बेहद ही शुभ माना जाता है.
सत्यनारायण की पूजा
इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा करनी शुभ मानी जाती है. इसके लिए एक चौकी पर गंगाजल छिड़कें और भगवान सत्यानारायण की मूर्ति को स्थापित करें, उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहनाएं और भोग में फल और उनके चरणों में पुष्प अर्पित करें.
भोग में लगाएं यह
सत्यानाराण की पूजा के समय आप भोग में उन्हें चरणामृत और पंजीरी का भोग लगाएं और बाद में यह प्रसाद खुद ग्रहण करें
View More Web Stories