जानिए कौन-कौन से हैं दुर्गा के नौ रूप


2023/10/08 15:00:57 IST

मां शैलपुत्री

    15 अगस्त से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.

मां ब्रह्मचारिणी

    मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी है. इसी रूप में माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए तमस्या की थी.

मां चंद्रघंटा

    चंद्रघंटा का मां दुर्गा का तीसरा रूप है. नवरात्रि के तीसरे दिन इनकी पूजा की जाती है.

मां कूष्मांडा

    नरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. ये मां दुर्गा का चौथा स्वरूप हैं.

मां स्कंदमाता

    स्कंदमाता को मां दुर्गा का पांचवा रूप माना जाता है.

मां कात्यायनी

    मां कात्यायनी माता दुर्गा के छठवे स्वरूप का नाम है. नवरात्रि में छठे दिन इनकी पूजा की जाती है.

मां कालरात्रि

    माता दुर्गा के सातवें स्वरूप को मां कालरात्रि कहा जाता है.

मां महागौरी

    मां महागौरी माता दुर्गा के आठवें स्वरूप को कहते हैं.

मां सिद्धिदात्री

    माता दुर्गा के नौवें स्वरूप को मां सिद्धिदात्री कहते हैं.

View More Web Stories