Krishna Temples : भारत में प्रसिद्ध हैं भगवान श्रीकृष्ण ये मंदिर
श्रीकृष्ण भगवान
कृष्ण भगवान को नारायण यानी भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. श्रीकृष्ण की लीलाओं के बारे में आज हर जगह चर्चा होती है. दुनियाभर में लोग उनकी पूजा करते हैं.
श्रीकृष्ण मंदिर
भारत में श्रीकृष्ण भगवान के बहुत से प्रसिद्ध मंदिर हैं. जहां पर रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं.
जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर मंदिर को धरती का बैकुंठ कहा जाता है. यह पुरी में स्थित और हिन्दुओं के चार धामों से के एक है.
बांके बिहारी मंदिर
यह मंदिर वृंदावन धाम के प्रमुख कृष्णों मंदिरों में से एक है. इस मंदिर को वर्ष 1863 में गोस्वामियों ने बनवाया था.
द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात
यह गुजरात का सबसे फेमस मंदिर है. यह द्वारका में स्थित है. मान्याताओं के अनुसार कंस का वद्ध करते श्रीकृष्ण द्वारका में आकर हमेशा के लिए बस गए थे.
श्रीकृष्ण मठ, उडुपी
कर्नाटक का सबसे प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मठ मंदिर है. यहां पर भगवान री पूजा खिड़की के नौ छिद्रो में से की जाती है.
प्रेम मंदिर
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर बहुत ही सुंदर और भव्य बना हुआ है. यहां भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं.
इस्कॉन मंदिर, वृंदावन
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में राधेकृष्ण की प्रतिमा है. जिसे देखकर लोग मुग्ध हो जाते हैं. इस मंदिर को बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
बिरला मंदिर, हरियाणा
यह मंदिर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित है. इसे भगवद गीता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
View More Web Stories