Mahakaleshwar Mandir : उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ी बड़ी बातें


2023/07/08 17:51:46 IST

ज्योतिर्लिंग मंदिर

    महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर में शिवलिंग की पूजा की जाती है.

दक्षिणमुखी शिवलिंग

    महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में दक्षिणमुखी शिवलिंग है. जिसके दर्शन करने लाखों लोग आते हैं.

भस्म आरती

    इस मंदिर में महाकाल ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती की जाती है. यह आरती ताजा मुर्दे की भस्म से होती है.

जूना महाकाल

    महाकाल के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को जूना महाकाल के दर्शन करना भी जरूरी होता है.

तीन महाकाल

    उज्जैन में तीन महाकाल विराजमान हैं. इनमें पहला काल भैरव, महाकाल, गढ़कालिका और अर्ध काल भैरव शामिल हैं.

ज्योतिर्लिंग के तीन हिस्से

    महाकालेश्वर मंदिर में ज्योतिर्लिंग के तीन खंड है. तीनों की बात करें तो इसमें पहला निचले हिस्से में महाकालेश्वर, दूसरा ओम्कारेश्वर और तीसरा नागचंद्रेश्वर शिवलिंग है.

कई वर्ष पुराना मंदिर

    महाकालेश्वर मंदिर को 800 से 1000 वर्ष पुराना मंदिर माना जाता है.

महिलाओं के लिए नियम

    महाकालेश्वर में दर्शन करने गईं महिलाओं को आरती के समय घूंघट करना पड़ता है और साड़ी पहनना अनिवार्य है.

महाकाल की सवारी

    महाकाल की सवारी में कोई भी नशा करके शामिल नहीं होता है. यहां पर चारों तरफ शिव जी का ही कीर्तन सुनाई देता है.

View More Web Stories