Navratri 2023: मां दुर्गा के 9 रूपों का मतलब है बहुत खास, जानिए कौन किसका प्रतीक
मां शैलपुत्री
मां शैलपुत्री शक्ति का प्रवाह हैं. ये मन को स्थिरता प्रदान करती हैं.
मां ब्रह्मचारिणी
मां ब्रह्मचारिणी का मतलब है वह अनंत में चलना अर्थात स्वयं को शरीर मात्र न समझने का ज्ञान हमें इन्हीं से मिलता है. हम प्रकाश पुंज हैं.
मां चंद्रघंटा
चंद्र यानी चंद्रमा का संबंध बुद्धि से है और घंटा सतर्कता का प्रतीक है. मां चंद्रघंटता मस्तिष्क में सतर्कता की प्रतीक हैं.
मां कुष्मांडा
कुष्मांडा माता ब्रह्मांड की सृजनात्मक शक्ति की प्रतीक हैं.
मां स्कंदमाता
ये देवी साहस और करुणा का संदेश देती हैं. मां स्कंदमाता ज्ञान और क्रियाशीलता की प्रतीक हैं.
मां कात्यायनी
मां कात्यायनी अन्याय और अज्ञानता को मिटाने का संदेश देती हैं.
मां कालरात्रि
काल का अर्थ होता है समय और रात्रि का मतलब है गहन विश्राम अर्थात कालरात्रि गहनतम विश्राम के उस स्तर का प्रतीक है, जिससे आप जोश पा सकें.
मां महागौरी
मां महागौरी से के इस रूप में ज्ञान, गमन, प्राप्ति और मोक्ष का संदेश छिपा है.
मां सिद्धिदात्री
माता हमें सिद्धियां हासिल करने का संदेश देती हैं. जो इसे प्राप्त कर लेता है वह इस ब्रह्मांड पर विजय प्राप्त कर लेने की क्षमता आ जाती है.
View More Web Stories