Navratri Prasad: नवरात्रि के दिनों में लगाएं मां दुर्गा को इन पकवानों का भोग
कलाकंद
पहले दिन माता को कलाकंद का भोग लगाया जाता है.
पंचामृत
दूसरा दिन माता को चीनी से बने पंचामृत का भोग लगाया जाता है.
बर्फी
माता के तीसरे दिन पूजा में बर्फी का भोग लगाया जाता है.
मालपुआ
माता का चौथा दिन कुष्मांडा का भोग मालपुआ से लगता है.
केले
मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाया जाता है.
खीर
छठा दिन मां कात्यानी को खीर का भोग लगाया जाता है.
गुड़ की खीर
सातवें दिन अगर गुड़ से बनी मिठाई का भोग आप माता कालरात्रि को लगाएंगी. साथ ही गुड़ की खीर भी भोग में शामिल कर सकते हैं.
नारियल की बर्फी
नवरात्रि की अटमी के दिन माता महागौरी नारियल की बर्फी का भोग लगा सकते हैं.
महानवमी
नवरात्रि के आखिर दिन यानी कि महानवमी के दिन सिद्धिदात्री क पूजा की जाती है. इनका भोग सूजी का हलवा, पूरी और काले चने.
View More Web Stories