कन्या पूजन में इन उपहारों को करें भेंट, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न
कन्या पूजन में
कन्या पूजन में सभी लोग घर में 9 कन्याओं को बिठाते हैं और उनकी पूजा कर उनसे आशीर्वाद लेते हैं. ऐसा करने से पूजी जानी वाली नौ देवियां अपने भक्तों से प्रसन्न होती हैं.
उपहार
खाना खिलाने के बाद जो दिन चीज़ों को उन्हें उपहार के रूप में दिया जाता है वह बेहद ही शुभ माना जाता है और माता रानी को भी वह पसंद होते हैं. ऐसे में जिन लोगों को नहीं मालूम की कन्याओं को क्या उपहार देना चाहिए उनके बारे में हम आपको बताएंगें.
चांदी के सिक्के
अगर आपका बजट अच्छा है तो आप कन्या पूजन में आप उन्हें चांदी के सिक्के दे सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन -धान्य का आशीर्वाद मिलता है.
सिक्के
अगर आपका बजट सही नहीं तो आप कन्याओं को 11 रुपये, 21 रुपये या 51 रुपये दे सकते हैं.
दें लाल चुनरी
इसके अलावा आप कन्याओं को लाल रंग की माता की चुनरी दे सकते हैं. यह भेंट में देना काफी शुभ माना जाता है.
गुड़हल का फूल
कन्या पूजन में आप उन्हें लाल रंग का गुलहड़ का फूल भेंट कर सकते हैं. माता रानी को गुड़हल का फूल बेहद ही पसंद होता है. अगर आपके पास गुड़हल का फूल नहीं है तो आप गैंदे का फूल भी दे सकते हैं.
लाल चूड़ियां
आप कन्या पूजन में छोटी - छोटी बच्चियों को लाल रंग ही चूड़ियां भी दे सकते हैं. इससे माता रानी और कन्याएं खुश होती हैं.
पान का पत्ता
कहा जाता है कि पान के पत्ते में माता रानी का वास होता है.
कैसे करें भेंट
इसलिए नवरात्रि के समय कन्या पूजन में पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को चढ़ाएं. साथ ही कन्याओं को भी भेंट में दें.
View More Web Stories