जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को लगाएं इन चीजों का भोग
मधुराहार जैसे - मिष्ठान
आप श्रीकृष्ण जी को भोग में कई मिष्ठान लगे सकते हैं.
सूजी के हलवे
मीठे में दूसरे नंबर की बात करें तो आप सूजी का हलवा जरुर बनाएं
माखन
कान्हा जी को सबसे अधिक जो पसंद है वह है माखन है, इसलिए ही तो उन्हें माखन चोर भी कहा जाता है. इसलिए कान्हा जी को माखन का भोग जरुर लगाएं.
गुड़ वाले चावल
इसके अलावा आप गुड़ वाले चावल और लड्डू भी भोग में लगाएं.
जलेबी के बिना भोग कैसा
मीठे की बात हमारी राष्ट्रीय मिटाई जलेबी को कैसे भूल सकते हैं भला
फल-
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को प्रसाद के रूप में फल भी अवश्य दिया जाता है. जैसे - केला, थंबर फल, सेब, अंगूर आदि.
नारियल
हर शुभ कार्य और पूजा में नारियल को शामिल किया जाता है तो ऐसे में आप नारियल यानी कच्चा गोला भोग में लगाना न भूलें.
पानीय आहार-
श्रीकृष्ण को दूध, चाय, मशरूबे, मंडे और फ्रूट पंच शामिल किया जा सकता है.
View More Web Stories