गणेश चतुर्थी पर घर में इस नियम से करें गणपति जी की स्थापना
जन्मोत्सव
गणेश जी का जन्मोत्सव 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से प्रारंभ हो रहा है.
Credit: freepikबप्पा की स्थापना
इस बीच आज हम आपको बप्पा की स्थापना के नियम के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.
Credit: freepikगणेश जी
गणेश जी को हमेशा उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए ये बहुत जरूरी नियम है.
Credit: freepikपवित्रता
दिशा के साथ-साथ बप्पा को स्थापित करते समय पवित्रता का ध्यान रखें.
Credit: freepikविराजमान करने का नियम
बप्पा को साफ और स्वच्छ जगह पर विराजमान करें और उससे पहले गंगाजल से पवित्र जरूर करें.
Credit: freepikगणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी के दौरान घर में केवल सात्विक भोजन ही बनाएं और भोजन का भोग बप्पा को दिन में 3 बार लगाएं.
Credit: freepikविशेष ख्याल
इस बात का विशेष ख्याल रखें की बप्पा को मोदक अति प्रिय हैं इसलिए उनके भोग में मोदक को जरूर शामिल करें.
Credit: freepik View More Web Stories